ट्वीट


सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी सबूत मांगता है, राहुल गांधी भी सबूत मांगते हैं। अनुच्छेद 370 हटाते हैं तो पाकिस्तान भी विरोध करता है, राहुल गांधी भी विरोध करते हैं। समझ नहीं आता कि हर बार पाकिस्तान और राहुल गांधी की सोच एक क्यों होती है।


अमित शाह


 



मैंने कालेज में 75 प्रतिशत वाले फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई थी, ताकि विश्व का ज्ञान उनकी उंगलियों के नीचे हो । अब (मप्र की) कांग्रेस सरकार बजट का रोना रोकन उसको बंद कर रही है।


शिवराज सिंह चौहान


 



अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। इसके बाद मथुरा और काशी में भी प्रतिष्ठा होनी चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ में भगवान भोलेनाथ को प्रतिष्ठित किया। उस तरह का मनोबल भारत में नजर नहीं आता।


स्वामी निश्छलानंद सरस्वती


 



कहा जाता है कि बुल के सींगों और घोड़े केपिछले पांवों की तरफ नहीं जाना चाहिए...और सामने अगर कोई मूर्ख खड़ा हो तो उसके किसी भी तरफ से नजदीक जाने से बचने में ही आपकी भलाई है।


हर्ष गोयनका


 



हमारी समस्या दरअसल यह है कि हम हमेशा यह सोच लेते हैं कि हमारे अब भी समय है।


अमिताभ बच्चन


 



नासमझों के लिए: कोई भी मेट्रो के खिलाफ नहीं है। मेट्रो का सबसे अधिक स्वागत है और इसकी आवश्यकता है। बस पार्किंग के लिए स्थान का परिवर्तन हो, मुंबई के सभी लोग यही मांग रहे हैं।


रवीना टंडन